सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में मनरेगा के द्वारा बीपीओ के पद के लिए युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुले। जिसके बाद बेरोजगारों की कतार देवघर के प्रधान डाकघर में इतनी लंबी हो गई की डाकघर के कर्मचारियों को इसे संभालना मुश्किल हो गया। आज देवघर प्रधान डाकघर में मनरेगा के रिक्त पद के लिए आवेदन करने की लिए भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सामाजिक दूरी का मखौल बन गया। कर्मचारी से लेकर अभ्यार्थी तक सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना भूल गए। कई नव युवकों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया । प्रधान डाकघर के कर्मचारी ने बताया कि सुबह में स्थिति ज्यादा गंभीर न थी । लेकिन अचानक मौसम सही होने के कारण भीड़ बढ़ गई। काफी समझाने के बाद भी युवक सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे काफी दिक्कत हो रही है ।
Read Also
वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रधान डाकघर के द्वारा एक विद्यार्थी का फॉर्म जमा करने के लिए 10 मिनट से लेकर 20 मिनट तक का समय लिया जा रहा है । जिस कारण भी भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके अलावा प्रधान डाकघर के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण अव्यवस्था का माहौल है। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए, लेकिन बेरोजगारी में फॉर्म भरने की लालसा के कारण मास्क लगाना भूल गए। कुल मिलाकर काफी देर तक देवघर प्रधान डाकघर में अफरातफरी का माहौल रहा और सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती रही। गौरतलब है कि 3 महीने के लॉकडाउन में जहां एक तरफ बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं प्रवासी मजदूरों के आ जाने से बेरोजगारी विकराल रूप ले रही है। ऐसे में पहली वैकेंसी निकलने के बाद युवाओं में जोश है और नौकरी पाने की लालसा में वे सामाजिक दूरी का ख्याल रखना भी भूल गए ।
Comments are closed.