City Post Live
NEWS 24x7

पैसे के अभाव में किसी का इलाज न रुके: स्वास्थ्य मंत्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एमजीएम में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लेते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। इस क्रम में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके पास लगातार शिकायत आती थी कि एमजीएम अस्पताल में गरीबों और जरूरतमंदों को इलाज समुचित चिकित्सीय सुविधा मिल जाती है, लेकिन दवा की उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी होती है या कोई अन्य सामानों के लिए पैसे देने पड़ते थे या बाहर से खरीदने होते थे, लेकिन उनके पास पैसा नहीं होने के कारण इलाज में कमी रह जाती थी। इसलिए उन्होंने विधायक मद से 10लाख रुपये का अनुदान एमजीएम को देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि ये एक छोटा सा प्रयास हैं ताकि जरूरमंद को मदद मिल सके। इस दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जिन्हें स्वास्थ्यमंत्री ने हाथों में भोजन एवं पैसा देकर रवाना किया।  इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद, एमजीएम अधीक्षक डॉ. संजय कुमार व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी समेत कई लोग उपस्थित है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का निर्वाचन क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी है और एमजीएम में उनके क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचते है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.