सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: गुमला जिले में शुक्रवार 19 जून को सिसई प्रखंड में एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। सिसई प्रखंड मुख्यालय के टिम्बर रोड में कोरोना संक्रमित परिवार में 19 जून को चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। ज्ञातव्य है कि 12 जून को पहली बार परिवार के 81 वर्षीय वृद्ध का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था तथा 13 जून को ईलाज के दौरान रांची रिम्स में उनकी मौत हो गयी थी। 17 जून को परिवार के ही 17 वर्षीय युवक (मृतक का पोता ), 18 जून को मृतक की पत्नी तथा 19 जून को मृतक का बेटा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ।
तीनों संक्रमित मरीजों (पत्नी, पोता व पुत्र) को ईलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एक ही परिवार में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन द्वारा टिम्बर रोड गली को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही पूरे ईलाके को सील कर दिया गया है। कंटेन्मेंट जोन सहित बफर जोन में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। बिना अनुमंडल पदाधिकारी के अनुमति के इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है । साथ ही इस क्षेत्र में दो पहिया/ चार पहिया वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित किया गया है।
Comments are closed.