City Post Live
NEWS 24x7

आतंकियों के हैंड ग्रेनेड से जख्मी हुआ रोशनगढ़ का जवान आसिफ अली

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, बागपत: जिले के बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ निवासी जवान आसिफ अली जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में आतंकी के हैंड ग्रेनेड के हमले में जख्मी हो गया था। हॉस्पिटल से शनिवार को घर लौटा तो उसने स्वजन और ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि जख्मी होने के बाद भी उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दस घंटे के ऑपरेशन में चारों आतंकी ढेर हुए थे। आसिफ की बहादुरी पर ग्रामीण गर्व महसूस कर रहे हैं। बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ निवासी आसिफ अली पुत्र सलीम ने बताया कि वह चार वर्ष पूर्व आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वह 44 आरआरएफ कंपनी में है तथा कंबाइन एक्शन टीम (सी.ए.टी) में तैनात है। आसिफ ने बताया कि गत आठ जून को रात 11 बजे सूचना मिली कि साेफिया जनपद के तिजौरा गांव के एक मकान में चार आतंकी छिपे हैं। इसके बाद मेजर अनिल के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने मकान की घेराबंदी की। करीब दस घंटे चली मुठभेड़ में चारों आतंकी ढेर कर दिए गए थे।

मारे जाने से पहले एक आतंकी ने उनके ऊपर हैंड ग्रनेड फेंक दिया था। बम का बारूद उसकी एक आंख में गिर गया था। इसके बाद भी उसने आतंकी पर लगातार अटैक किया। गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसको श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। आंख का पर्दा फटा होने के कारण हवाई जहाज से इमरजेंसी में दिल्ली लाकर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार हुआ। फिलहाल एक आंख से मात्र 30 फीसदी ही दिखाई दे रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.