सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच कोरोना योद्धाओं को देवघर डीसी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है । श्रावणी मेला सहित शिवरात्रि और अन्य आयोजनों में एनडीआरएफ द्वारा सराहनीय कार्य किए जाते रहे हैं सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम देवघर को अपनी सेवा देती है। लिहाजा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच भी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने सहित मास्क के इस्तेमाल और अन्य गतिविधियों में एनडीआरएफ की भूमिका काफी सराहनीय रही है। ऐसे में देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज एटीएस के जवानों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया देवघर डीसी ने इसी कारण ने कहा है। कि सम्मान बड़ा हो या छोटा सम्मान लोगों को आगे बढ़ने में प्रेरित करता है ।
Read Also
एनडीआरएफ द्वारा हर विपदा की घड़ी में देवघर को सराहनीय सहयोग दिया है । ऐसे में इन सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया ताकि आगे के दिनों में भी इनका सहयोग मिलता रहे इस वर्ष श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने जा रहा है। ऐसे में एनडीआरएफ की भूमिका मेले में आने वाले भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें मंदिर आने से रोकने के लिए किया जाएगा ।
Comments are closed.