City Post Live
NEWS 24x7

विधायक ने सामाजिक धार्मिक जमीन को रजिस्टर-दो में चढ़ाने का आग्रह किया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने राजस्व सचिव से आदिवासियों की सामाजिक धार्मिक जमीन को रजिस्टर-दो में चढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा करने से आदिवासियों की  की सार्वजनिक जमीन सुरक्षित रहेगी और कोई भी व्यक्ति धोखे से इस जमीन की खरीद बिक्री नहीं करा पायेगा। तिर्की ने इस निमित्त राजस्व सचिव से यह आग्रह किया की एक अभियान चलाकर अंचलाधिकारी के सहयोग से आदिवासियों की सामाजिक-धार्मिक जमीन को चिन्हित किया जाय। तिर्की ने कहा कि यह कदम आदिवासियों के हित में आवश्यक है।
क्योंकि आए दिन भू माफिया स्थानीय लोगों की मदद से सार्वजनिक जमीन को अपने नाम से कराने के कुचक्र में लीन हैं। इस कार्य से आदिवासियों की संस्कृति पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। तिर्की ने कहा कि यह काम जमीन के नाम पर हो रही हत्याओं को भी कम करेगा और संपूर्ण समाज में एक सुरक्षा एवं प्रेम का भाव उत्पन्न करेगा। इससे राज्य के विकास में सहायता मिलेगी और सही अर्थों में भयमुक्त शासन व्यवस्था स्थापित हो पाएगा। इससे सही मायने मे भयमुक्त वातावरण कायम होगा और राज्य का विकास होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.