City Post Live
NEWS 24x7

हज़ारीबाग जिला में दो महिला सहित 9 लोगों ने कोरोना को दी मात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: जिला में दो महिला सहित 9 लोगों ने कोरोना को  मात दी। सभी 9 लोगों के पूरी तरह ठीक होने पर बुधवार को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से विदाई दी गई।  सभी को पौधा देकर विदाई दी गई। 9 लोगों के ठीक होने के साथ ही अबतक जिला में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 84 हो गई है। अब सक्रिय 38 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 31 का इलाज हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है, 7 लोगों का इलाज कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एचजेडबी आरोग्यम में किया जा रहा है।
हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एस के सिन्हा ने बताया कि देश दुनिया से काफी बेहतर रिकवरी रेट हज़ारीबाग जिला का है। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं, साथ ही मॉर्टलिटी रेट 0 है। कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉ अमन ने बताया कि विदेशों में ओल्ड एज वाले इससे पीड़ित हैं, ऐसे में वहां मृत्यु दर अधिक है। उन्होंने कहा कि अपने यहां 50 साल से कम उम्र के लोग संक्रमित हुए हैं, साथ ही प्रगतिशील देश होने के कारण यहां के लोगों का रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। उन्होंने  कहा कि आईसीएमआर एवं आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.