सिटी पोस्ट लाइव : जून माह में आज पहली बार चांद पर ग्रहण लगेगा । जी हां आपको बता दे की, जून माह में दो ग्रहण लगने वाले हैं। इनमें एक चंद्र और एक सूर्यग्रहण है। पांच जून से पांच जुलाई के बीच तीन ग्रहण लगेंगे। पांच जून और पांच जुलाई को चंद्रग्रहण और 21 जून को सूर्यग्रहण लगेगा। आज लगने वाला चंद्रग्रहण वास्तव में उपछाया ग्रहण के रूप में है। उपछाया ग्रहण में सूतक स्नानादि का विचार नहीं किया जाता। चंद्रग्रहण रात्रि को 11.15 बजे से छह जून को 2.34 बजे तक होगा। तो वही 21 जून को सूर्यग्रहण लगेगा। ग्रहण का आरंभ सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.04 बजे तक रहेगा।
आज लगने वाले ग्रहण में चांद का एक हिस्सा धुंधला दिखाई देगा। ऐसा चंद्रमा पर पृथ्वी की उपछाया पडऩे से होगा। पांच जुलाई को भी ऐसा ही एक चंद्रग्रहण लगेगा, हालांकि इसका कोई असर भारत में नहीं पड़ेगा। 21 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण बिहार सहित भारत के कई हिस्सों में दिखाई पड़ेगा।
बता दे की, सूर्यग्रहण आषाढ़ मास की अमावस्या को मृगशिरा नक्षत्र और मिथुन राशि में लगेगा। यह ग्रहण आर्थिक मंदी और भीषण वर्षा का सूचक होगा। ग्रहण काल में सूर्य उपासना, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी है। गौरतलब हो कि पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से सूर्य ग्रहण पर हर बार विशेष तैयारी की जाती है। यहां पर्यटकों व विज्ञान प्रेमियों के लिए सूर्य ग्रहण देखने के लिए खास व्यवस्था की जाती है। लेकिन कोरोना काल में इसमें अब काफी सावधानियां बरती जा रही है।
ये भी पढ़े : 8 जून से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, आ गई है सरकार की नई गाइडलाइन
Comments are closed.