City Post Live
NEWS 24x7

चतरा: लापता सीआईएसएफ जवान का 18 घंटे बाद मिला शव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा के पिपरवार-सीसीएल एरिया के पिपरवार परियोजना वर्कशॉप से ड्यूटी के दौरान लापता सीआईएसएफ जवान का शव करीब 18 घंटे के बाद बरामद हुआ है। जवान का शव वर्कशॉप के बगल वाटर रिजॉवर से बरामद किया गया है। टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सीआईएसएफ का जवान कुलदीप बीती रात से लापता था,उसकी खोजबीन के लिए पिपरवार पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान देर शाम को वर्कशॉप के बगल वाटर रिजॉवर से उसका शव बरामद किया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

वहीं सीआईएसएफ जवान की मौत पर विभाग के कमांडेड अशोक जालवानिया ने बताया कि रात्री पाली में वह डयूटी पर तैनात था और शौच पर जाने के लिए निकला था। तब से जवान लापता था। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि शौच के बाद वाटर रिजॉवर में डूबने से उसकी मौत हुई है। जवान का शव मिलने के बाद सीआईएसएफ और चतरा जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। देर शाम होने के कारण शव का पोस्ट्रमार्टम कल कराया जाएगा। मृतक जवान प्रेमनगर नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला था।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.