सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: लॉक डाउन में रियायत मिलते ही बाजारों की तरफ लोग रुख करने लगे हैं। लेकिन बात जब संथाल परगना के सबसे बड़े थोक बाजार, बाजार समिति देवघर की करें तो यहां आम का बाजार नरम हो गया है। लगातार कीमतों में गिरावट आ रही है। बाजार समिति में इन दिनों संथाल परगना के कई क्षेत्रों से आम पहुंच रहे हैं लेकिन अगर किसानों की माने तो पहले मौसम ने करवट ऐसी बदली की लगातार आंधी ओलावृष्टि और पानी की वजह से आम समय से पहले ही पेड़ों से गिर गए। अब जो कुछ भी बचा है उसे बाजार समिति देवघर में पहुंचा दिया। लेकिन कीमत उस मुताबिक नहीं मिल रही है ।
वाहनों के आवागमन में भी रोक है लिहाजा कई चेकपोस्ट से होकर बड़ी मुश्किल से यह बाजार समिति पहुंचते हैं। लेकिन यहां भी लगातार कीमत गिर रही है। दूसरी ओर बाजार समिति के थोक विक्रेता कहते हैं कि किसान अपना फल और सामान यहां पहुंचा तो देते हैं लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे हैं। इसके कारण 2 से 3 दिनों में यह फल खराबी होने लगते हैं, जिसके कारण कीमत और गिरानी पड़ती है कुल मिलाकर किसान और व्यापारी दोनों परेशान हैंद्ध देवघर बाजार समिति में अलग-अलग क्वालिटी के आम फिलहाल 28 रूपये से लेकर 40 प्रति किलो बिक रहे हैं, जिसमें फलों का राजा आम इन दिनों गिरकर 28 हो गया है। ऐसी स्थिति अन्य फलों की भी है।
Comments are closed.