City Post Live
NEWS 24x7

पलामू में कोरोना को मात देने वाले 16 को मिली छुट्‌टी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: कोरोना वारयस संक्रमण के खिलाफ जंग में पलामू की जीत जारी है। पलामू में अबतक 16 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं। 1 कोरोना मरीज की जांच निगेटिव आने पर सोमवार को उसे पीएमसीएच स्थित कोरोना डेडिकेटेड कोविड केयर से छुट्टी दे दी गयी। वह व्यक्ति सतबरवा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर उसे कोरोना डेडिकेटेड केयर सेंटर में रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी, डीपीएम दीपक कुमार व सुखराम बाबू आदि ने कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्ति को मास्क, सैनेटाइजर, फलों से भरी टोकरी, गमछा इत्यादि भेंट किया। सभी ने तालियां बजाकर संक्रमण मुक्त व्यक्ति का स्वागत किया।

सिविल सर्जन ने कहा कि पलामू में अबतक कोरोना संक्रमण के अबतक 18 मामले आए थे, जिसमें 16 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अभी 2 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि पलामू में 5870 व्यक्तियों को कोरोना के आरटीपीसीआर से जांच कराया गया है। उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोरोना वॉरियस के रूप् में कार्य कर रहे पलामू जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.