सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: लॉक डाउन के दौरान बंद स्कूल प्रबंधन द्वारा अप्रैल,मई और जून का फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों को नोटिस भेजा जा रहा है। गत 22 मार्च से कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के कारण विद्यालय को बन्द कर दिया था और पठन-पाठन भी स्थगित कर दिया गया था।
बावजूद विद्यालय द्वारा ऑन लाईन मैसेज भेजकर दो बार महीने-महीने भर का होमवर्क भेजा गया। इसके बदले पूरे माह का स्कूल फीस भेजने का नोटिस थमा दिया है। स्कूलों के फीस वसूली को लेकर अभिभावकों में गहरा रोष है। अभिभावकों ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपील की है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा लॉक डाउन अवधि में वसूली के लिए बनाए जा रहे दबाब को देखते हुए अविवम्ब इसपर नकेल कसे, ताकि इन तीन महीनों में रोजगार विहीन रहे अभिभावकों के आर्थिक संकट से उबारा जा सके।
Comments are closed.