सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: पुलिस ने महबूब आलम हत्याकांड के नामजद आरोपी मो नजरुल को नारायणपुर के पथरिया गांव से रविवार की रात गिरफ्तार किया है। वह पथरिया में अपने संबंधी के यहां छुपा हुआ था। गुप्त सूचना पर बुढ़ई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन , एएसआई ओमप्रकाश ने दल बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि 17 मई को देवघर के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में बांस काटने को लेकर दो गुटों में हुई विवाद में महबूब आलम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (36) कर दी गई थीं।
इस संबंध में महबूब के भाई और उसकी पत्नी मजीदन बीवी ने एसपी और एसडीपीओ मधुपुर से मिलकर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की थी। घटना के बाद आरोपी आए दिन महबूब के परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मार देने की धमकी भी देता था। मामले में 18 नामजद को आरोपी बनाया गया था, जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी है। शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है ।
Comments are closed.