City Post Live
NEWS 24x7

पलामू: लुधियाना से श्रमिकों को लेकर पलामू पहुंची स्पेशल ट्रेन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: लॉक डाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर लगातार जारी है। इसी कड़ी  लुधियाना से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर रुकते ही पलामू प्रमंडल तथा चतरा के लगभग 600 श्रमिकों को उतारा गया। इनमें पलामू जिला के 143 श्रमिक शामिल थे। सभी श्रमिकों को स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए बोगी वार उतारा गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी को फूड पैकेट, पानी का बोतल व मास्क दिया गया। लुधियाना से चलकर पलामू के डाल्टेनगंज स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू प्रमंडल तथा चतरा के श्रमिकों को उतार धनबाद के लिए रवाना हो गई।

गौरतलब है कि ट्रेन लुधियाना से धनबाद जाने के क्रम में डाल्टेनगंज स्टेशन तथा बरकाकाना स्टेशन पर रुकी। दोनों जगहों पर श्रमिकों को पदाधिकारियों के निगरानी में उतारा गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डाल्टेनगंज पहुंचे सभी श्रमिकों का स्टेशन परिसर में ही मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया। मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत श्रमिकों को फूड पैकेट्स के साथ चियांकी एयरफील्ड स्थित सहायता केंद्र के लिए सम्मान रथ में रवाना किया गया। इसके बाद सभी श्रमिकों को प्रखंड वार अलग कर एकांतवास में भेजा गया। वहीं दूसरे जिले के श्रमिकों को बसों के जरिए उनके गृह जिला रवाना किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.