City Post Live
NEWS 24x7

हज़ारीबाग में मरीज की मौत के बाद नर्सिंग में हंगामा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: बरही के रालो निवासी मरीज दिलीप यादव (22) की इलाज के दौरान मौत के बाद डॉ भानु शंकर के बी एस आर्थोपेडिक सेंटर एवं मैटरनिटी होम में परिजनों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण नर्सिंग होम में तोड़ फोड़ नहीं हुई। परिजनों ने बताया कि 27 मई को दिलीप यादव को पैर टूटने के बाद इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। 28 मई को उसके पैर में ऑपरेशन कर स्टील प्लेट लगाया गया। आज 30 मई को उसे नर्सिंग होम से छुट्टी दी जानी थी। शुक्रवार 29 मई की रात को दिलीप की तबियत अचानक बिगड़ गई। रात्रि में चिकित्सा कर्मियों ने उसे इंजेक्शन लगाया, उसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा।
सुबह जानकारी मिलने पर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव भी पहुंचे।नर्सिंग होम में सदर एसडीपीओ कमल किशोर सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, लोहसिंघना थाना प्रभारी रोहित सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सदर विधायक मनीष जायसवाल की पहल पर मामला सुलझा। सूचना है कि 5 लाख रुपए के मुआवजा भुगतान के बाद मामला शांत हुआ। मृतक के कोरोना संक्रमित होने की भी जांच की गई। शव अभी हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दा घर में रखा गया है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.