City Post Live
NEWS 24x7

नेपाल में गुमला के श्रमिक की मौत, गांव में पुतला बना कर किया गया अंतिम संस्कार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: नेपाल में परासी जिला के बड़गो गांव में सिसई के एक श्रमिक खद्दी उरांव की मौत 23 मई को ईलाज के दौरान हुई थी । तालाबंदी की वजह से शव को सिसई लाना संभव नहीं था। इसलिए छोटे भाई विनोद उरांव ने वहीं बड़े भाई का अंतिम संस्कार कर दिया। यह जानकारी विनोद उरांव ने विडियो कॉलिंग के द्वारा अपने परिवार वालो को दी। यह सूचना मिलने के बाद परिवार के सारे सदस्यों का रो-रोके बुरा हाल हो गया। इसके बाद सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार मृतक खद्दी उरांव का पुतला बना कर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर सिसई प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की ने सिसई बस्ती स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उसे  सांत्वना दिया और कहा कि सरकार की ओर से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जायगा।इस संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार ने गांव के ग्राम प्रधान महादेव उरांव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने एवं कई प्रकार की समस्या को लेकर गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर साइन करा के प्रखंड मुख्यालय पहुंचाने का जिम्मा सौंपा । परिवार की गरीबी को देखते हुए बीडीओ एवं सीओ के द्वारा सुखमणि उरांव को 50 किलो चावल, 10 किलो आलू 2 किलो दाल सहित बच्चों को बिस्कुट देकर अपनी संवेदना का परिचय़ दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.