सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को जिले के बगोदर प्रखंड के जरमूने पश्चिमी पंचायत के मुखिया शंकर पटेल व पंचायत सचिव अवधेश यादव को आठ हजार रूपये रिश्वत लेते हुई रंगेहाथ गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई। इस संबंध एसीबी के इंस्पेक्टर के एन सिंह ने बताया कि संतरूपी निवासी ललित पासवान ने मुखिया व पंचायत सचिव पर पैवर्स ब्लॉक रोड निर्माण के एवज में रिश्वत के रूप में आठ हजार रूपये की मांग की थी। मामले की सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए आठ हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि जरमूने पश्चिमी पंचायत के तत्कालीन मुखिया संतोष रजक को भी 14 वें वित्त के दुरुपयोग के मामले में इनका वित्तीय शक्ति जब्त कर लिया गया था और तीन माह पूर्व उपमुखिया शंकर पटेल को प्रभारी मुखिया बनाया गया था। इसके पूर्व भी जरमूने पूर्वी पंचायत के मुखिया सुनिता देवी व उसके पति मिसरी पासवान को तीन साल पूर्व एसीबी के टीम ने पीसीसी सड़क के निर्माण के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
Comments are closed.