City Post Live
NEWS 24x7

शारीरिक दूरी व सफाई ही कोरोना महामारी से बचने का उपाय: नीलकंठ सिंह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी के भाजपा विधायक व राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को कर्रा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया और गांव वालों की समस्याओं की जानकारी ली। विधायक ने जुरदाग, असलमाडी,  तिक्की, लरता टंगराटोली आदि गांवों में  जाकर ग्रामीणों से भेंट की और कारोना संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में बातचीत की। विधायक  ने कहा अपनी सुरक्षा के लिए घर में ही रहें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और जब भी निकलें, मास्क का प्रयोग जरूर करें। साथ ही शारीरिक दूरी

का भी ध्यान रखें। विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि कोराना से बचाव के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं। नीलकंठ सिंह  ने ग्रामीणों से अपील की कि जब भी कोई प्रवासी मजदूर या अन्य अपने गांव लौटे, तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें। इसकें साथ ही किसी भी गरीब को किसी मदद की जरूरत हो, तो वह विधायक से कभी भी मिल सकता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कहा कि हमारी खूंटी के कर्रा में भी तीन  पॉजिटिव मरीज होने के वजह से शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें, ताकि कोरोना न फैले।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.