City Post Live
NEWS 24x7

दो प्रसूति महिलाओं सहित पांच संक्रमित मरीजों ने कोरोना को दिया मात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: दो प्रसूति महिलाओं सहित पांच संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है। मंगलवार को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पूरी तरह ठीक हुए पांच मरीजों को घर भेजा गया। इसमें से दो कटकमसांडी प्रखंड की प्रसूति महिला शामिल हैं। इसके अलावा एक बरकट्ठा का जबकि दो विष्णुगढ़ प्रखंड के लोग हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी ठीक हुए मरीजों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था की। सबसे बड़ी बात यह है कि दो प्रसूति महिलाओं के नवजात को कोरोना छू भी नहीं पाया। दोनों महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद दोनों को इलाज के लिए हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। दोनों का नवजात भी उन्हीं के साथ रहा।

सुरक्षा को ध्यान में रखकर दोनों ने अपने अपने नवजात को स्तनपान भी कराया, लेकिन नवजात कोरोना से बचे रहे। इस संबंध में हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मां का पहला दूध में काफी रोग प्रतिरोधक क्षमता रहती है, इसी के कारण दोनों नवजात कोरोना के संक्रमण से बचे रहे। गौरतलब है कि अबतक 15 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 29 लोगों का इलाज एचएमसीएच में किया जा रहा है। इसके पूर्व कोरोना को मात देकर ठीक हुए पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर चिकित्सकों एवं कर्मियों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.