City Post Live
NEWS 24x7

सिस्टम पर बड़ा सवाल, ट्रेन में दूध न मिलने से भूख से 4 साल के मासूम ने तोड़ा दम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवबिहार के मुजफ्फरपुर में जिस बच्चे की मौत हो गई उसकी वजह चौकानेवाली है.खबर आ रही है कि  दूध न मिलने की वजह से 4 साल के मासूम ने ट्रेन में तोड़ा दम तोड़ दिया. मृतक बच्चे के  पिता ने कहा कि  भूख से उनका बच्चा मर गया. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में ट्रेन से पहुंचे दो प्रवासियों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में एक चार साल का बच्चा और 30 साल की महिला शामिल है. पहली मौत चार साल के मासूम इरशाद की हुई. दरअसल, बेतिया के चनपटिया का निवासी मोहम्मद पिन्टू अपने परिवार के साथ दिल्ली में काम करता था. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वो आनन्द विहार-दानापुर एक्सप्रेस से पटना पहुंचा और वहां से सीतामढी जाने वाली ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचा.

पिन्टू का कहना है कि ट्रेन में दूध नहीं मिलने से बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगा और मुजफ्फरपुर आते-आते उसकी मौत हो गई. पिन्टू का कहना है कि उसके बच्चे की मौत समय पर दूध न मिलने के कारण  भूख से हुई है. बच्चे की मौत पर उसकी मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जफ्फरपुर में जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई के बाद एम्बुलेंस से पूरे परिवार को बच्चे के शव के साथ घर भेज दिया. मरने वाली दूसरी महिला तीस साल की अर्बीना खातून हैं. व‍ह अपनी बहन के साथ अहमदाबाद में रहती थीं.

अर्बीना बीमार थी और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं थीं. लॉकडाउन में सभी अपने घर कटिहार जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही अहमदाबाद-मधुबनी स्पेशल ट्रेन में अर्बीना ने दम तोड़ दिया. उनके शव को जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. जीआरपी के डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि दोनों की मौत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.