City Post Live
NEWS 24x7

अगले कुछ घंटे में आ जाएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, मंत्री खुद करेगें जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के नतीजे आज मंगलवार को अगले कुछ घंटों में घोषित किए जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा जारी करेंगे. बिहार में इस बार लगभग 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी कई दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

बोर्ड ने काफी दिनों पहले ही रिजल्ट को तैयार कर लिया था. लेकिन टेक्निकल कारण से रिजल्ट  जारी करने में विलंब हुआ.बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रिजल्ट जारी करने के साथ ही हम सभी अटकलों पर विराम लगा देंगे.रिजल्ट को लेकर कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

पिछले 20 मई से ही रिजल्ट आने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं. मगर इस बीच रिजल्ट नहीं आया. कारण था कि बोर्ड अंतिम दौर की तैयारियां पूरा करने में लगा हुआ था. साथ ही कोरोना वायरस की वजह से छात्रों के वेरिफिकेशन को लेकर भी थोड़ा टाइम लगा. इस बार छात्रों का वेरिफिकेशन ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए किया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.