सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: उपायुक्त वरूण रंजन ने राजमहल तथा उधवा के एकांतवास केन्द्र का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एकांतवास में रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी एवं उन्हें मिल रहे सुविधाओं का जायज़ा लिया। मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की लगातार मेडिकल जांच तथा सक्रीनिंग की जा रही है। जिले में हर दिन बाहर से श्रमिक आ रहें हैं। ऐसे में रेड ज़ोन से आने वाले श्रमिकों को 14 दिनों के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गए एकांतवास केन्द्र में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एकांतवास केन्द्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
Read Also
Comments are closed.