सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बधनबाद जिले में 7वां कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमी गांव का निवासी है। विगत दिनों 28 वर्षीय युवक गुजरात से धनबाद पहुंचा था, जिसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। उसके बाद स्वाब टेस्ट के लिए भेजा गया, टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला है। धनबाद डीसी अमित कुमार ने बुधवार देर रात सकी पुष्टि की है। पीड़ित युवक 11 मई को गुजरात से धनबाद पहुंचा था। प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में कोई लक्षण नहीं दिखे थे, और ना तो उसे बुखार था और ना ही सर्दी। होम क्वॉरेंटाइन में था। 20 मई की देर रात को स्वाब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे रात में ही बीसीसीएल द्वारा संचालित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेटमेंन्ट एरिया मानते हुए कर्फ्यू घोषित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
Read Also
कोरोना पॉजिटिव के अब तक 7 मामले धनबाद कोयलांचल में मिले हैं, जिसमें दो स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इस तरह धनबाद में अब 5 संक्रमित है। जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। जिले में पहला पॉजिटिव बाघाकुड़ी ,दुसरा पॉजिटिव धनबाद डीएस कॉलोनी,तृतीय पॉजिटिव बाघाकुड़ी निवासी मुबंई से लौटे मां और बेटा, चौथा पॉजिटिव कपुरिया थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय युवक , पांचवा पॉजिटिव हरिहरपुर थाना क्षेत्र विशुणपुर गांव निवासी मुबंई से लौटा था। और अब छटठा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र दुमदुमी निवासी 28 वर्षीय युवक गुजरात से लौटा था ।
Comments are closed.