पांच जिलों में छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर 223
लोहरदगा-रामगढ़ में भी पहुंचा कोरोना वायरस
पांच जिलों में छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर 223
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में रविवार को पांच जिलों से कुल 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 223 हो गये हैं। नये मरीजों में दो रामगढ़, एक हजारीबाग, एक रांची, एक लोहरदगा और एक देवघर जिले के हैं। देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि मोहनपुर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त युवक को बेहतर ईलाज के लिए क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, ज्ञात हो कि मरीज के सूरत से देवघर आने की सूचना के पश्चात क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा था।
रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण मरीज में नही दिखा हैं। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। राज्य के 17 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। हालांकि सात जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। रामगढ़ और लोहरदगा जिले में आज पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।
Comments are closed.