City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमित को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना संक्रमित को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा  बेलकप्पी निवासी संक्रमित 38 वर्षीय मरीज को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज अस्पताल (कोविड 19) में लाया गया। उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 5 मई को एक अन्य परिवार के साथ  कोरोना संक्रमित मरीज मुम्बई के धारावी से बोलेरो से आया। 6 मई को उनके स्वास्थ्य जांच के लिए बरही लाया गया।  जांच के बाद बरही उपकारा के क्वारेन्टीन सेंटर में उसे रखा गया। 8 मई को उसका स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया था। रविवार को उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित मरीज के संपर्क में करीब 40 लोग आए हैं। सभी को क्वारेन्टीन में रखकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने  कहा कि आईसीएमआर के प्रावधान के तहत संक्रमित मरीज के गांव के आसपास कंटेन्मेंट एवं बफर जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में कर्फ्यू भी लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले में करीब 50 हजार प्रवासी मजदूर बाहर से आने वाले हैं। इसमें से करीब 17- 18 हजार लोग रेड जोन से आने वाले हैं। रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वारेन्टीन में रखा जाएगा। हजारीबाग के विभिन्न स्थानों से लेकर बरही, बड़कागांव, सिलवार आदि स्थानों में रखने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने  कहा कि अब लोगों को और सचेत होने की आवश्यकता है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.