लॉक डाउन में छूटे सिलेबस को पूरा करने के लिए ओवरटाइम क्लास: शिक्षामंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगन्नाथ महतो कल शाम चतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसद भवन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को ले विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होने की स्थिति में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने को ले किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। साथ ही लॉक डाउन खुलते ही विद्यालयों में ओवर टाइम कर पीछे छूटे सिलेबस को भी पूरा कराने की बात कही। कहा कि अब पांच के बजाय सात घंटे और शनिवार को हाफ टाइम के बजाय फूल टाईम स्कूल संचालित किया जाना चाहिए।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब राज्य में एसी प्रथा नहीं चलेगी। उनका इशारा अधिकारियों के प्रति था जो ऐसी कमरों में बैठकर सिर्फ निर्देश जारी करने का काम करते हैं। मंत्री ने कहा कि अब मैं खुद लगातार क्षेत्र में जाकर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को ले अधिकारियों के साथ नियमित बैठक करूंगा। इस स्थिति में जब मैं फील्ड में रहूंगा तो अधिकारियों का फील्ड में जाना मजबूरी हो जाएगा। बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में जोर दिया। कहा कि अब शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अभिभावकों के सरकारी विद्यालयों के बजाय प्राइवेट विद्यालयों की ओर बढ़ रहे झुकाव को कैसे कम करें। उन्होंने अधिकारियों को इसकी समीक्षा करते हुए सरकारी शिक्षकों को अपने विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की तरह ही हाई क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने को ले निर्देशित करने का भी आदेश दिया।
Comments are closed.