रांची: रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध महिला फरार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्त्ती एक कोरोना संदिग्ध महिला फरार हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली 36वर्षीय महिला को कोरोना जांच के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्त्ती कराया गया था और सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गयी थी। लेकिन सैंपल रिपोर्ट आने के पहले ही मंगलवार देर रात कड़ी सुरक्षा के बावजूद रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकल कर महिला भागने में सफल रही।
बताया जा रहा है कि संभवतः आज उस महिला की जांच रिपोर्ट भी आ सकती है, लेकिन संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीज महिला के फरार हो जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है। इधर, रिम्स में ही भर्त्ती एक 48वर्षीय कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी। वह डायलिसिस का मरीज था और किडनी की बीमारी से ग्रसित था। फिलहाल उसके शव को रिम्स के ही शव गृह में ही रखा गया और कोविड-19जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक संदिग्ध व्यक्ति भी रांची के हॉटस्पॉट हिन्दपीढ़ी क्षेत्र का ही रहने वाला था।
Comments are closed.