City Post Live
NEWS 24x7

अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए होम कोरोटिन में रहे सभी छात्र

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए होम कोरोटिन में रहे सभी छात्र
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: लॉक डाउन की अवधी में झरखण्ड सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों, छात्र-छात्राओं आदि को वापस झारखंड में लाये जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बीति रात साहिबगंज जिले के 69 छात्र- छात्रा जो कोटा में पढ़ाई कर रहे थे एवं लॉक डाउन अवधि में वहीं फंस गए थे वह देर रात 1 बजे सहिबगंज पहुंचे। जिला प्रशासन ने सभी छात्रों के लिए वहां खाने के पैकेट्स तथा पानी की व्यवस्था के साथ साथ सभी बच्चों को घर पहुंचाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने कोविड केअर में पहुँच कर सभी 69 छात्र छात्राओं की प्रारंभिक जांच एवं सक्रीनिंग की गई। उन सभी छात्रों को मेडिकल टीम द्वारा होम कोरेंटिंन मुहर लगया ताकि वह फिलहाल घरों में कोरेंटिंन में रहें। सभी छात्रों को मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल कार्ड भी जारी किया गया जिसमें उन सभी लोगों के प्रारंभिक जांच का व्योरा भरा गया एवं उस कार्ड के आधार पर ही उन छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जायेगी तथा हर रोज़ साहिया द्वारा उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख कर कार्ड में डिटेल्स लिया जाएगा। उपायुक्त वरुण रंजन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी वह अपने घरों में कोरेंटने रहें एवं घरों में भी सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि निश्चय ही यह एक कठिन समय है, परंतु आप अपने स्तर से समाज एवं अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी लें और एक आदर्श नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएं।
उपायुक्त रंजन ने बच्चों से कहा कि वह फ़िलहाल घर जा कर अपने कमरे में रहे छोटे बड़े भाई बहनों से शारिरिक दूरी बना कर बात करें एवं संपर्क में आने से बचें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के हाथों में कोरेंटिंन मुहर लगाया गया है, जिसका अनुपालन करें एवं घरों से न निकलें एवं दोस्तों से भी कोरेंटिंन अवधि में न मिलें। उपायुक्त  रंजन ने कहा कि कोटा से से लाये जा रहे इन सभी छात्रों की कोरेंटिंन अवधि में सतत जांच के साथ इन पर निगरानी रखी जायेगी इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जो इन पर निगरानी रखने के साथ इनकी बराबर अंतराल पर जांच किये जाने को सुनिश्चित भी करेंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अनुमंडल पदाधिकारी सहिबगंज पंकज साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, एनडीसी जय कुमार, बीडीओ साहिबगंज प्रतिमा कुमारी, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम, मेडिकल टीम, जिले के कर्मी गण आदि लगातार देख रेख एवं व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.