City Post Live
NEWS 24x7

डीजीपी ने एसपी को तत्काल कोयला तस्कर मामले में संज्ञान लेने का आदेश दिया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

डीजीपी ने एसपी को तत्काल कोयला तस्कर मामले में संज्ञान लेने का आदेश दिया

 

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में लॉक डाउन के दौरान कोयला तस्करों की चांदी कट रही है। वह सुनसान इलाकों से कोयला निकाल कर सीधे ईंट भट्ठा में खपा रहे हैं। इस मामले को लेकर जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो डीजीपी ने भी इसे अपने संज्ञान में लिया। डीजीपी एमवी राव ने एसपी प्रभात कुमार को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने का आदेश दिया। रविवार को डीजीपी के द्वारा दिए गए इस आदेश के आलोक में एसपी ने डीजीपी को आश्वस्त कराया, कि इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को  जिले में एक बाइक सवार पहले सुबह भारी मात्रा में कोयला लादकर ईट भट्ठे में गिराने जा रहा था। उसका वीडियो मीडिया में खूब वायरल हुआ। यह कोयला उन ईट भट्ठों में भी गिराया जा रहा था, जिन पर 4 अप्रैल को ही मुकदमा दर्ज हुआ था।

11 ईट भट्टा को अवैध करार देते हुए दर्ज किया गया था एफआईआर
1. पीयूष कुमार बरेलीया, ग्राम बंगाली टोला, रामगढ़
2. हरि प्रसाद, ग्राम साण्डी, पोस्ट मरेचनगर, थाना मान्डू
3. जगन्नाथ महतो, ग्राम पारसोतिया
4. सुरेश महतो, ग्राम पारसोतिया
5. विरेन्द्र कुमार साह, ग्राम टून्डे, थाना ओरमांझी, जिला रांची
6. भूपनाथ महतो, ग्राम बाजारटांड़, पारसोतिया, रामगढ़
7. भगवान दास, महतो, ग्राम कैथा
8. राजेन्द्र महतो, ग्राम कैथा
9. राजकुमार महतो, ग्राम कैथा
10. बसंत कुशवाहा, ग्राम पानी टंकी रोड, बाजारटांड़
11. राम सिंह, ग्राम रांची रोड हीरकनगर (मरार), रामगढ़

डीजीपी ने एसपी को तत्काल कोयला तस्कर मामले में संज्ञान लेने का आदेश दिया

खनन पदाधिकारी पर उठाए गए सवाल
ईट भट्ठों के संचालन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह पर सवाल भी उठाए गए थे। भाजपा नेता नीरज प्रताप सिंह ने कहा था कि विभाग खुद यह कह रहा था कि जिले के 11 ईंट भट्ठे ऐसे हैं जिनके पास ना तो सरकारी आदेश है, और ना ही उनके पास ईट भट्ठा संचालन का कोई निर्देश। वे पूरी तरीके से अवैध हैं। लेकिन उन सभी भट्ठों की चिमनियां धुआं उगल रही थी। वहां अवैध कोयले लगातार खपाए जा रहे हैं। डीजीपी के आदेश के बाद एसपी ने जिले के तमाम थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर अवैध कोयला निकला तो सीधे थाना प्रभारी ही नपेंगे। उन्होंने कहा है कि रजरप्पा, कुजू, रामगढ़, मांडू, गोला, भुरकुंडा, भदानीनगर, बरकाकाना आदि क्षेत्रों में पूरी तरीके से कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगना चाहिए।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.