मुख्यमंत्री कर रहे कर्म, भाजपा कर रही फल की चिंता : झामुमो
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो कदम हेमन्त सरकार ने उठाये हैं उससे राज्य का नाम पूरे देश में रौशन हो रहा है। झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता तनुज खत्री ने रविवार को कहा कि विशेषकर के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जिस तरह राज्य से बाहर फंसे मजदूरों, छात्रों व अन्य जरूरतमंदों के लिए जिस तत्परता से कदम उठाए और सफलता पूर्वक सभी को अपने घर वापस लाने की शुरूआत हुई है। सैकड़ों लोग सकुशल अपने घर पहुंच गए। यह काम एक दिन में संभव नहीं था। इसके लिए झारखण्ड सरकार ने कई योजनायें बनायीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनी जिसने केंद्र व दूसरे राज्यों से समन्यव स्थापित किया और ये संभव हो पाया ।
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री बाहर फंसे श्रमिकों व छात्रों को लाने की योजना बना रहे थे। तब भाजपा के नेता उपवास कर रहे थे और अब फल मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आने वाली भाजपा अब क्रेडिट लेने में लगी है। इनके नेता मजदूरों को वापस लाने का श्रेय लेने में लगे हैं। वहीं इनका छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के वापस लाने का श्रेय लेने की बात करते नहीं थक रहे ।
Comments are closed.