मजदूरों से किराया लेना सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा-अभिषेक झा
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि विपक्ष के चौतरफॆ दबाव के बाद सरकार ने मजदूरों और छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। एक तरफ बिहार की सरकार बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों की बदतर स्थिति देखकर उन्हें 40 दिनों में मात्र ₹1000 भेज कर अपनी पीठ थपथपा रही थी और यह दावा कर रही थी कि मजदूरों को या छात्रों को इस ₹1000 से बहुत राहत मिली है। इतने दिनों से मजदूरों के पास ना कमाने का कोई साधन था ना कोई जमा पूंजी।
भुखमरी की हालत से जूझते मजदूरों से किराया लेना कहां का इंसाफ है? पहले तो बिहार सरकार ने लॉक डाउन के नियमों का बहाना दिया, फिर संसाधनों के अभाव का और अब जब ट्रेन उपलब्ध हो चुकी है तब भी मजदूर भाइयों के लिए इस स्तर की संवेदनहीनता कहां तक जायज है? रालोसपा सरकार से यह मांग करती है की स्पेशल ट्रेनों से आने वाले किसी भी मजदूर भाई से कोई किराया ना वसूला जाए।।
Comments are closed.