कोरोना संक्रमित मुक्त हुआ हजारीबाग, तीसरा मरीज हुआ ठीक
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित जिला का तीसरा मरीज भी पूरी तरह ठीक हो गया है। इसके साथ ही हजारीबाग जिलाकोरोना संक्रमित मरीजों से मुक्त हो गया है। ज्ञात हो कि विष्णुगढ़ प्रखंड का रहने वाला दो संक्रमित मरीज 20 अप्रैल को ही ठीक होकर अस्पताल से घर चला गया था। इसी दिन बड़कागांव के कुम्हरडीहा निवासी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस तीसरे मरीज का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था।
शनिवार को दोपहर बाद चिकित्सकों ने मरीज के पूरी तरह ठीक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी। एंबुलेंस के माध्यम से उसे उसके घर बड़कागांव स्थित कुम्हरडीहा भेजा गया। उसे अपने घर में 14 दिन तक क्वारेंटीन में रहने के लिए कहा गया है। मरीज को छोड़े जाने के पूर्व हजारीबाग मेडिकलकॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों द्वारा किए गए प्रयास के लिए वहां उपस्थित सभी चिकित्सकों व कर्मियों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ के के लालने कहा कि हजारीबाग के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है। यह यहां के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज तीसरा संक्रमित मरीज भी ठीक हो गया है। अब यह जिला ऑरेंज जोन से जल्द ही ग्रीन जोन में बदलने वाला है। उन्होंने मरीज के ठीक होने के लिए चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों के प्रति भी आभार जताया।
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्षडॉ एसके सिन्हा ने कहा कि जिला के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज का ठीक होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। मरीज का इलाज कर रहे डॉ अनिल कुमार, डा अरुण राठोर एवं डा सोमा ने कहा कि दवाई के साथ साथ आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित दूध हल्दी की खुराक भी मरीज को दी गई थी। इसका लाभ मिलाऔर वह मरीज ठीक हो गया।
Comments are closed.