City Post Live
NEWS 24x7

पलामू में शराबी व जुआरियों द्वारा लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पलामू में शराबी व जुआरियों द्वारा लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: ज़िले के सतबरवा थाना अंतर्गत पोलपोल व सरजा पंचायत में शराबी व जुआरियों द्वारा मजमा लगाने से लॉक डाउन का खुलमखुला उल्लंघन हो रहा है । शाम ढलते ही जहां शराबियों का जमावड़ा शराब बेचने वालों के घर पर जूट जा रहा है। वहीं जुआ व तास का खेल खूब चल रहा है। विदित हो कि पोलपोल, सोनपुरवा, सालों, घोरही, बड़की नेभी, सरजा, हनुमंता, पीढियां आदि गांवो में शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है। जबकि पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा का सख्त निर्देश है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए । लेकिन उक्त क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जुआ के खेल पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जुआ के खेल में छोटे-छोटे बच्चे भी मशगूल है। शाम ढलते ही नशेड़ीयों का अड्डेबाजी शुरू हो जाता है ।

इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी के अनुसार ग्रामीणों की यदि शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी। वहीं सरजा के मुखिया आनंद कुमार ने बताया कि गांव में जागरूकता अभियान चलाकर कई बार लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही शराब बेचने से मना किया गया है । परंतु लोग मानने को तैयार नहीं है ।अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। कोई भी व्यक्ति जब मना करने जाता है तो नशेड़ी या जुगेड़ी लोगों से उलझ पड़ते हैं । इस कारण सभ्रांत लोगों का जीना मुहाल हो गया है । साथ ही सोशल डिस्टेंस का खुलम खुला उल्लंघन भी हो रहा है। जिससे खतरा भी बना रह रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.