फल व सब्जी दुकान के साथ बाजारों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बाजारों और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हरके समय इसके लिए लगे हुए हैं। उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी व फल का क्रय.विक्रय किया जा रहा है। जो दुकानें फुटपाथ में अव्यवस्थित लगा करती थीए उन्हें व्यवस्थित रूप से लगाया जा रहा है।
लोग निश्चित स्थलों में लगाए गए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर रहे हैं, ताकि फल एवं सब्जियों के क्रय.विक्रय के दौरान लोगों का एक जगह जमावड़ा ना हो। इसके अलावा उक्त स्थानों का समय.समय सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही विक्रेताओं व आमजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखनेए स्थान की साफ.सफाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है। इसके साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन के निदेशों से अवगत कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी आवश्यक है। इसके लिए ग्राहकों को आपस में तथा ग्राहक एवं दुकानदार के बीच भी एक निश्चित दूरी बनाए रखना है, अन्यथा एक.दूसरे से संपर्क में आने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बनी रह सकती है। दुकान के सामने बने घेरों में रहकर एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक के बीच दो मीटर की दूरी रखने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.