City Post Live
NEWS 24x7

निरीक्षण-छहमुहान पर बनेगा वॉच टॉवर, 40 सदस्यीय पुलिस टीम तैयार

डीसी-एसपी ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण-छहमुहान पर बनेगा वॉच टॉवर, 40 सदस्यीय पुलिस टीम तैयार 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

निरीक्षण-छहमुहान पर बनेगा वॉच टॉवर, 40 सदस्यीय पुलिस टीम तैयार  

सिटी पोस्ट लाइव, डालटनगंज : दुर्गा पूजा महोत्सव को शानदार ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। षष्ठी की देर शाम पूजा पंडालों का निरीक्षण करने के लिए शहरी क्षेत्र में निकले जिले के उपायुक्त डा. शांतनु अग्रहरि और पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने कमियां पायी और उसमें सुधार और नया निर्माण कराने का निर्देश दिया। शहर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन पूजा पण्डालों का भ्रमण कर पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा निदेश जारी किए। आढ़त रोड, स्टेशन रोड, बेलवाटिका, दुर्गाबाड़ी, सदर अस्पताल चैक, जेलहाता रोड एवं पांकी रोड में संधारित पूजा पंडालों का भ्रमण कर पंडालों में वैद्य विद्युत आपूर्ति, सी.सी.टी.वी. का संधारण अग्निशमन तथा पंडालों की स्वच्छता के संदर्भ में कई निदेश दिए। कई पूजा पंडालों के आस-पास कम प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए नगर-निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को उन स्थानों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अतिरिक्त लाईट लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही छःमुहान चैक पर पूजा अवधि के लिए एक अस्थाई वॉच टॉवर बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पूजा पण्डालों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। कहा कि जिन पूजा पंडालों में स्वच्छता की उत्तम व्यवस्था होगी, वैसे पंडालों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सभी पूजा पण्डालों में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए निर्धारित अलग-अलग प्रवेश द्वार से पूजा पण्डाल में प्रवेश की व्यवस्था के लिए पूजा समिति अपने भोलेटियरस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 40 सदस्यीय पुलिस टीम तैयार की गई है, जो मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विभिन्न पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी। इसके साथ ही पूजा पण्डालों में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सी.सी.टी.वी के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उपविकास आयुक्त बिन्दु माधव प्रसाद सिंह, निदेशक नेप हैदर अली, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव तथा विद्युत एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.