विकासशील इंसान पार्टी ने निषाद आरक्षण पर बीजेपी को घेरा पार्टी की मांग जातिगत जनगणना|
Vikas Insaan Party surrounded BJP on Nishad Reservation Party's demand for caste census.
सिटी पोस्ट लाइव – विकासशील इंसान पार्टी ने निषाद आरक्षण पर बीजेपी को घेरा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि निषाद आरक्षण अभी वक्त की मांग है। हमारी पार्टी के संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाते रहे हैं।
अब 18 प्रतिशत
देव ज्योति ने कहा कि आज बिहार में निषाद समाज 18 % के करीब हैं। हमारे समाज को विशेष दरकार की ज़रूरत है ताकि वो भी मुख्यधारा में आ सके। इसके लिए सरकार को गंभीर पहल तो करनी ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मांग को गंभीरता से ले अन्यथा उनकी पार्टी सड़क से संसद तक अपना प्रदर्शन करेगी।
जातिगत जनगणना में देरी क्यों
देव ज्योति ने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी तकनीकी मजबूरी है कि बीजेपी उसका हवाला देकर जातिगत जनगणना से दूर भाग रही है। अगर कोई पेंच है तो क्या उसे दूर नहीं किया जाएगा ? हमारी पार्टी की मांग है कि जातिगत जनगणना पर केंद्र व राज्य सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले।
Comments are closed.