महागठबंधन में जाने की खबर को कुशवाहा ने किया खारिज, कहा- मोदी को बनाना है PM
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज गोपालगंज में पार्टी की तरफ से आयोजित दलित अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन में भाग लिया. कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कुशवाहा ने कहा कि दलित और अतिपिछड़ा वर्ग समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हैं.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें आगे लाने के लिए शिक्षा का बेहतर मौका देना होगा. उन्हें सरकारी नौकरी में दिए गए आरक्षण का कार्यान्वयन दुरुस्त करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करना चाहिए.केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने में लगे हुए हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने और महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा इन सब बातों से कोई वास्ता नहीं है. तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने में लगी हुई है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनके बारे में मीडिया और राजनीतिक गलियारे में जो बातें चल रही हैं, सिर्फ कयास हैं. उनकी पार्टी पूरी तरह से एनडीए के साथ है.
Comments are closed.