City Post Live
NEWS 24x7

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय संचार राज्यमंत्री  मनोज सिन्हा ने सोमवार को अपने रांची प्रवास के दौरान बीएसएनएल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड की विंग्स  सेवा को संपूर्ण भारत वर्ष में 25 जुलाई 2018 से लागू किया गया है। विंग्स बीएसएनएल की बिल्कुल नयी सेवा है, जिसके जरिये कोई उपभोक्ता बिना किसी सिमके दूसरे उपभोक्ता को वॉइस या वीडियो कॉल मोबाइल,लैपटाप, टैब के उपयोग से कर सकता है। अभी यह सेवा पूरे भारतवर्ष में केवल बीएसएनएल द्वारा प्रदान की जा रही है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को केवल बीएसएनएल  ही नहीं बल्कि किसी भी ओपेरेटर का वाई-फाई इंटरनेट के उपयोग से कर सकता है। इस मौके पर बीएसएनएल के के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी कि इस प्लान वैसे स्थानों में बहुत उपयोगी है, जहाँ इंटरनेट सेवा तो उपलब्ध है लेकिन मोबाइल सिग्नल कमजोर है या सिग्नल नहीं है या आवाज़ ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है- जैसे बेसमेंट इत्यादि में। उन्होंने बताया किऐसे स्मार्ट फोन, टैबलेट, जिसमे एक ही सिम लगाने का जगह है।  देश के किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं ।रोमिंग शुल्क भी बिल्कुल मुफ्त है। बीएसएनएल की ओर से यह जानकारी दी कि मौजूदा लैंड्लाइन ग्राहकों के लिए दो माह के लिए मुफ्त योजनाएं शुरू की गयी है। बीएसएनएल ने अपने मौजूदा लैंड्लाइन उपभोक्ताओं के लिए इस सेवा को दो माह के लिए मुफ्त कर दिया है तथा  इसके बाद 1099 प्लस जीएसटी रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे देना होगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए 20प्रतिशत  की छूट दी गयी। विद्यार्थियों को विशेष रूप से ध्यान देत के लिए इस प्लान मे उन्हे रजिस्ट्रेशन शुल्क मे 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसमे उन्हे 880 प्लस जीएसटी देना होगा। सरकारी एवं पीएसयू कर्मचारियों -अधिकारियों के लिए 50प्रतिशत की छूट दी  गयी। बीएसएनएल झारखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक  के. के. ठाकुर एवं महाप्रबंधक विपणन रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल का नया ऑफर को विद्यार्थियों, मौजूदा लैंड्लाइन ग्राहकों के साथ-साथ सरकारी,पीएसयू  के कर्मचारियों-अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है,ताकि उन तक इस सेवा को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जा सके। हम अपने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं का आभार प्रकट करते हैं जिन्होने हम पर विश्वास जताया और सेवा करने का मौका दिया। आगे भी हम उन्हे आकर्षक और किफायती ऑफर के साथबेहतरीन सेवा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.