रांची : केंद्रीय बजट 2022 पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निराशा जतायी है। उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के जरिए सिर्फ केंद्र सरकार के मन की बात कही है और इसमें देश के जनमानस की भावनाओं का कोई ख्याल नहीं रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को ज्यादा सहायता राशि देने की घोषणा की सच्चाई यह है कि इससे राज्यों को कर्ज के बोझ तले दबाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि एलआइसी से लेकर एयरपोर्ट तक को बेचकर भाजपा आज पांच हजार करोड़ रुपये की कंपनी बन गयी है।
Comments are closed.