सिटी पोस्ट लाइव :अब बिहार में चिकन, मटन और मछली की बिक्री पर से रोक हटा ली गई है. मतस्य पालन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. राज्य में अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इन सामानों की बिक्री की जा सकती है. मतस्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में मटन, चिकन, मछली और अंडा की खरीद-बिक्री पर किसी भी तरह की प्रतिबंध नहीं रहेगी. विभाग ने कहा है कि मछली, मुर्गी, मांस एवं अण्डा की बिक्री निर्धारित समय सीमा के अनुकूल खुलेगी और इनके आवागमन तथा मत्स्य शिकारमाही की छूट रहेगी. इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी किया है.
बिहार में लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार बिहार के शहरी क्षेत्रों में दुकान को खोलने की समय सीमा में कटौती की गई है. राज्य के शहरी इलाकों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही दुकान खोला जा सकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से दोपहर के 12 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है. पहले 11 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति थी.बिहार में कोरोना महामारी के देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी थी. बिहार में 5 मई से ही लॉकडाउन लागू है. राज्य मे कोरोनावायरस के करीब 10 हजार नए केस रोज सामने आ रहे हैं.
Comments are closed.