सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लोगों को इस सप्ताह भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.मौसम का मिजाज बदल गया है. मॉनसून की बिहार में एंट्री के साथ ही पूरे सूबे में अच्छी बारिश तो हुई, लेकिन अब पटना समेत बिहार के 28 जिलों में अगले पांच दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला निम्न हवा का दबाव बिहार की बजाय छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमवर्ती इलाकों की तरफ शिफ्ट हो रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली हवा का रुख बिहार के सीमावर्ती इलाके सीवान, छपरा, गोपालगंज से होते हुए झारखंड की तरफ निकल रहा है. इसका असर पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 28 जिलों पर पड़ेगा.
Comments are closed.