City Post Live
NEWS 24x7

रितलाल यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़, दानापुर में NDA की बढ़ी चुनौती.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :विधान पार्षद रीतलाल यादव के विधान सभा चुनाव के पहले जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है.गौरतलब है कि  मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रीतलाल यादव के खिलाफ एक मामला चल रहा है जिसकी वजह से वो जेल में हैं.इस मामले में वो जेल में पिछले सात  साल से ज्यादा दिनों से बंद हैं.लेकिन अब पटना हाइकोर्ट ने रीतलाल यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में राहत दे दिया है.कोर्ट ने कहा है कि इस मामलें में उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता है. न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की खंडपीठ ने रीतलाल यादव की याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे मंगलवार को सुनाया.

वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलें में अधिकतम सजा 7 वर्षों की होती हैं, जबकि रीतलाल यादव इस मामलें 7 वर्ष से अधिक समय से जेल में रह चुके हैं. कोर्ट ने भी माना कि अब इस मामले में उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता.सूत्रों के अनुसार इसबार विधान सभा चुनाव में RJD के टिकेट पर उनकी पत्नी अपनी किस्मत आजमाएगी.रीतलाल के समर्थक अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.उनका दावा है कि रीतलाल यादव के जेल से बाहर आ जाने के बाद उनकी पत्नी  की जीत तय है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.