सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव प्रचार में नेता जुट गए हैं.नेता मैदान में उतरकर प्रचार करने में जुट गए हैं.लालू यादव की पार्टी का कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं.चुनाव जितने के लिए उन्होंने खुलकर बाहुबलियों पर भरोसा किया है. तेजस्वी यादव ने बाहुबलियों को या फिर उनकी पत्नियों को बड़ी संख्या में अपना उम्मीदवार बनाया है.रामा सिंह की कहानी सबको पता है. जिस रामा सिंह को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज हो गए थे उनकी पत्नी को तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार बना दिया है.रीतलाल यादव जो एक महीने से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे ,उनकी पत्नी को दानापुर से उम्मीदवार बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है.
तेजस्वी यादव सभी उम्मीदवारों को खुद सिम्बल देते हैं और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं.लेकिन उन्होंने रात के अँधेरे में रीतलाल यादव को सिम्बल दे दिया.रीतलाल यादव ने अपना सिम्बल अपनी पत्नी को दे दिया.रीतलाल ने अपनी पत्नी को RJD का सिम्बल दिये जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है.अनंत सिंह , प्रभुनाथ सिंह के बेटे, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता व राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से तेजस्वी यादव ने टिकट दे दिया है. आरा जिले के संदेश विधान सभा क्षेत्र से भी उन्होंने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार अरुण यादव की पत्नी किरण देवी पर भरोसा जताया है.
इसमे शक की कोई गुंजाईश नहीं कि राजनीति में कोई पाक साफ़ नहीं है.बाहुबलियों को जेडीयू ने भी टिकेट देने में तेजस्वी यादव की तरह ही उदारता दिखाई है.कोचायकोट के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय की पत्नी और सिमांचल केसबसे बड़े बाहुबली की पत्नी बीमा भारती को जेदीयूने अपना प्रत्याशी बनाया है.ये दीगर बात है कि ज्यादातर बाहुबलियों ने नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव पर ज्यादा भरोसा जताया है.
Comments are closed.