सिटी पोस्ट लाइव : बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन यास बुधवार को बिहार से टकरा चूका है. बुधवार की शाम से पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है.यास के कारण बिहार के कम से कम 26 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है.मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान बुधवार को झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश कर चूका है. बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर जैसे जिलों से गुजरते हुए ये राज्य के दूसरे कई जिलों में पहुंचेगा. शाम साढे पांच बजे यास तूफान के पटना पहुंचने की संभावना है. हालांकि तूफान के बिहार पहुंचने से पहले ही इसके असर से सूबे के कई जिलों में बारिश हो रही है.
बुधवार को यास तूफान के बिहार पहुंचने के बाद पटना, गया, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया जैसे कई जिलों बुधवार को बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गया में 31 मिलीमीटर रिकार्ड की गयी. इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलेंगी. यास तूफान के कारण सूबे का तापमान भी कम होगा. बिहार में 27 मई की रात से तापमान गिरेगा. 27 से 28 मई तक तापमान में 13 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द सरकारी कार्यों और दावों की हकीकत जानने के लिए निकल सकते हैं. सीएम लॉकडाउन के कारण इन दिनों रोजनान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. नीतीश ने बुधवार को जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें कई बातों पर चर्चा हुई. इसी चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण का ख़तरा कम होता है तो वो खुद ही हो रहे कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए निर्माण स्थल पर जाएंगे.
Comments are closed.