City Post Live
NEWS 24x7

CBI की टीम को भी BMC ने दिया ‘क्वारंटीन’ करने की धमकी.

BMC ने कहा- 7 दिन से ज्तयादा रुकने के लिए लेनी होगी विशेष अनुमति नहीं तो होगें 'क्वारंटीन' .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :सुप्रीम कोर्ट के आदेश के वावजूद महाराष्ट्र सरकार बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में रोड़ा अटकाए जाने की कोशिश मेजुती है.बीएमसी ने कहा कि अगर सीबीआई की प्‍लानिंग मुंबई में 7 से कम दिनों तक रुकने की है तो उन्‍हें क्‍वारंटीन नहीं किया जाएगा. हालांकि, अगर वे 7 से ज्‍यादा दिन रुकना चाहते हैं तो उन्‍हें छूट की अनुमति लेनी होगी. गौरतलब है कि बीएमसी का यह बयान तब आया है जब देश और दुनिया में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर तरफ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार सीबीआई एसआईटी मामले में मुंबई के दो टॉप पुलिसवालों से भी पूछताछ करेगी. आरोप है कि इसमें से एक अफसर केस के मुख्य संदिग्ध के साथ लगातार टच में थे. वहीं, दूसरे अफसर ने सुशांत के जीजा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

इससे पहले जब पटना में सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, तब बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच करने मुंबई पहुंची थी. मुंबई पुलिस पर आरोप लगा कि उसने बिहार पुलिस के अफसरों को सहयोग नहीं किया. इसके बाद केस की जांच के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया लेकिन उन्‍हें वहां क्‍वारंटीन कर दिया गया. जब बिहार पुलिस की ओर से तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिए लेटर भेजा गया तो बीएमसी ने कहा कि उन्हें पत्र मिला है और जल्द ही इस पर उचित फैसला लिया जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.