पर्व के मद्देनजर प्रशासन रहे सतर्क व चुस्त-दुरुस्त : मुख्य सचिव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने नवंबर के त्योहारी माह में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सतर्क और चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया मुख्य सचिव ने नवम्बर माह में पडने वाले धनतेरस, काली पूजा, दीपावली, छठ, ईद मिलाद-उन-नबी और गुरु पर्व के मद्देनजर राज्य के सभी उपायुक्तों और आरक्षी अधीक्षकों को पुख्ता तैयारी का निर्देश दिया है । मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहार के अवसर पर बाहर से भारी संख्या में लोग अपने मूल निवास स्थान पर आते हैं, इनकी सुविधा पर भी विशेष नजर रखे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि त्योहारी मौसम में बाजार में काफी भीड़ होगी, ऐसी स्थिति में वहां लगे सीसीटीवी सक्रिय रहने चाहिए। दूसर तरफ राज्य के गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया तथा कहा कि किसी भी हालत में तय विसर्जन जुलूस मार्ग परिवर्तित नहीं होना चाहिए। वहीं छठ पर्व में महिलाओं की भारी भागीदारी के मद्देनजर छठ घाटों और मार्गों पर ज्यादा संख्या में महिला कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने दीपावली के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पटाखे छोड़ने का समय रात आठ से 10 बजे रात्रि तक ही सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि इसकी भी व्यवस्था करें कि किसी भी हाल में रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजे।
Comments are closed.