सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महागठबंधन टूटने के 3 साल बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.जबाब जेडीयू इ तरफ से भी आ गया है.जनता दल यूनाईटेड के नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने अब नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन टूटने की तारीख भी ठीक से याद नहीं है. नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव 9वीं फेल कमजोर छात्र हैं. उन्हें इतना भी नहीं आज की महागठबंधन 26 जुलाई 2017 को टूटा था ना कि 27 जुलाई 2017 को.
मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मेधा वटी खाने की सलाह देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता न करने के कारण ही गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया था. महागठबंधन में 2015 के अंदर जनता दल यूनाइटेड को जितने वोट मिले उससे कहीं ज्यादा वोट 2019 के लोकसभा चुनाव में मिले. विधानसभा से लोकसभा चुनाव के बीच जेडीयू ने उन 39 फीसदी अधिक वोट पाए और यह सब कुछ भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने का नतीजा है.
गौरतलब है कि आज सुबह सुबह तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था.उन्होंने ट्वीट किया था-“ आज आदरणीय नीतीश जी द्वारा किए गए “जनादेश चीरहरण” की चौथी वर्षगाँठ है. आशा है उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए जनादेश का अपमान कर 12 करोड़ बिहारियों के साथ छल और विश्वासघात किया था उसकी लक्ष्य प्राप्ति हो गयी होगी? 130 दिन बाद घर से बाहर निकल आज इस वर्षगाँठ पर जश्न तो मनाइए.
Comments are closed.