तेजस्वी ने साफ़ कर दिया – अब महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी असंभव
तेजस्वी ने कहा-गोहिल नीतीश कुमार को गठबंधन में आमंत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं
सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव नरम हो सकते हैं लेकिन उनके पुत्र तेजस्वी किसी कीमत पर जेडीयू के साथ गठबंधन को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल नीतीश कुमार को गठबंधन में आमंत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इस मुद्दे पर आरजेडी जनता की बात सुनेगा और जनता यह चाहती है कि महागठबंधन में नीतीश कुमार की जगह नहीं होनी चाहिए. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि जब मेरी और राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी तो उस समय जेडीयू के नेताओं ने क्या-क्या नहीं कहा था. यहां तक कह दिया था कि दो भ्रष्टाचारियों का मिलन है. आखिर वह कांग्रेस आज जेडीयू को महागठबंधन में क्यों शामिल कराना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को हर प्लेटफार्म से आमंत्रित किया है. उन्हें महागठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है. उनका महागठबंधन में स्वागत करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से फेल हो गई है. सरकार ने शराबबंदी के आरोप में एक भी माफिया व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की. शराब की होम डेलिवरी हो रही है. कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में यह पूरी तरह से फेल है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा – आखिरकार उन्हें शराबबंदी कानून में संशोधन की जरूरत क्यों पड़ी ? महागठबंधन की सरकार में उन्होंने शराबबंदी का फैसला लिया था. नीतीश कुमार कहते थे कि इस कानून में किसी तरह का संशोधन नहीं किया जाएगा. आज ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी कि वह लगातार संशोधन की बात कर रहे हैं ?
अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा हुआ है. विधानसभा के मानसून सत्र में इस मसले को राजद प्रमुखता से उठाएगा. मानसून सत्र के पूर्व कानून व्यवस्था के सवाल पर वह साइकिल मार्च करेंगे. इस मार्च के लिए वह विपक्ष के सभी दलों को आमंत्रित करेंगे.
Comments are closed.