City Post Live
NEWS 24x7

कंटेनमेंट जोन में तैनात होगें शिक्षक, लॉकडाउन का होगा कड़ाई से पालन.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए ADG रैंक के अधिकारी को बनाया जाएगा प्रभारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब  कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन के सख्ती से पालन की तैयारी चल रही है. डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी स्तर के अधिकारी को लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने के लिए प्रभारी बनाने का फैसला लिया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और एसपी को पत्र भेजा है. अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि 4 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.

राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में शिक्षक एनसीसी कैडेट तथा अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए उन्हें उत्तरदायित्व एवं शक्ति सौंपे.गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि सभी कंटेनमेंट जोन में बफर जोन बनाकर उसमें समुचित प्रतिबंध कर कोविड-19 के प्रसार रोकने हेतु प्रभावी उपाय करें. कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आदेश निर्गत किया जा रहा है.पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को लागू कराने का कार्य करें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.