सुशील मोदी का एक बड़ा खुलासा : करोड़ों के लोहा का व्यापार करते हैं तेजस्वी यादव
सुशील मोदी का नया खुलासा , कहा-जिंदल स्टील के लिए काम करते हैं तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के खिलाफ फिर नया खुलासा किया है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव लोहे के एक बड़ा कारोबारी होने की अपनी पहचान अबतक छुपाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी केवल 750 करोड़ का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं. वे लारा एंड संस नामक के आयरन और स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली के हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में साल 2012 से काम कर रहे हैं. जिंदल स्टील ने तेजस्वी यादव को 28 सितम्बर, 2012 को रामगढ़/पतरातू के आरगुल के स्टील प्लांट से निर्मित माल हेतु हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट नियुक्त किया.
तेजस्वी यादव ने लारा एंड संस, रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड, पटना सिटी के नाम से आयरन एंड स्टील का व्यापार करने के लिए वैट का रजिस्ट्रेशन नंबर TIN – 10062264062 वाणिज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल से प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त Central Sales Tax, CST तथा Entry Tax का रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त किया.इस व्यापार को करने के लिए स्टेट बैंक अॉफ इंडिया का A/c. No.-30295914683, PAN-ACSPY9993J और Mobile No.-9473240226 का इस्तेमाल किया गया. सुशिल मोदी ने कहा कि एक स्टील कंपनी के एजेंट के रूप में उनकी कंपनी कम करती रही लेकिन आजतक उन्होंने इसकी भनक तक किसी को नहीं लगाने दिया.सुशिल मोदी ने कहा कि राजनीति तो केवल दिखावा है. दरअसल तेजस्वी एक बड़े व्यापारी हैं.
Comments are closed.